छत्तीस देशों के प्रतिनिधिमण्डल ने देखी स्मार्ट सिटी की कार्य प्रणाली
जयपुर, 10 सितंबर (हि.स.)। जयपुर स्मार्ट सिटी में पिंकसिटी को स्मार्ट बनाने के लिए चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट कायप्रणाली का मंगलवार को 36 देशों के प्रशासकीय अधिकारियों ने अवलोकन किया। इस दौरान जयपुर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा ने सभी अधिकारियों का स्वागत किया और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यों का प्रजेंटेशन दिया।
इस दौरान सीईओ सुराणा ने सभी विदेशी अधिकारियों को स्मार्ट सिटी के अभय कमाण्ड सेंटर का भी विजिट कराया और सेंटर की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। सीईओ ने बताया कि भारतीय लोक प्रशासन संस्थान द्वारा गोवा में आयोजित चार सितम्बर से 17 सितम्बर तक चल रहे भारतीय तकनीकि और आर्थिक कॉआपरेशन के तहत 36 देशों के प्रशासकीय अधिकारियों ने शहर में स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे विकास कार्यों के बोर में जाना। इस दौरान अधिकारियों ने विधानसभा स्थित म्यूजियम का भी दौरा किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।