धौलपुर जिला अस्पताल में बनाया डेडीकेटेड वार्ड
धौलपुर, 13 सितंबर (हि.स.)। धौलपुर जिले में संभावित बाढ़ एवं अतिवृष्टि की स्थिति को देखते हुए चिकित्सा विभाग ने विशेष इंतजाम किये है। धौलपुर जिला अस्पताल में इसके लिए एक विशेष डेडीकेटेड वार्ड बनाया गया है।
जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय सिंह ने बताया कि बाढ़ एवं अतिवृष्टि से संबंधित मरीजों को त्वरित उपचार देने की दृष्टि से धौलपुर जिला अस्पताल की तीसरी मंजिल पर एक विशेष डेडीकेटेड वार्ड बनाया गया है। इस वार्ड में 10 बेड लगाए गए हैं तथा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की गई है। डॉ. सिंह ने बताया कि इसके अलावा धौलपुर जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भी दो विशेष बेड बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए आरक्षित किए गए हैं। जिससे किसी अप्रिय स्थिति में धौलपुर जिला अस्पताल में लाए जाने वाले मरीजों को त्वरित उपचार देकर उनका जीवन बचाया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।