माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, उससे जुड़े कार्यालय एवं सेवाएं 12 अप्रैल तक अत्यावश्यक सेवा घोषित
जयपुर, 15 फरवरी (हि.स.)। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर व उसके समस्त कार्यालयों एवं उसके क्रियाकलापों से संबंधित सेवाओं को आगामी 12 अप्रैल तक अत्यावश्यक सेवा घोषित किया गया है।
राज्य सरकार की एक अधिसूचना में गृह विभाग के शासन उप सचिव महेश कुमार शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा इन सेवाओं को अत्यावश्यक सेवाओं में शामिल कर 12 अप्रैल 2024 तक इन सेवाओं में हड़ताल किये जाने को प्रतिषेध किया गया है। उन्होंने बताया कि राजस्थान अत्यावश्यक सेवाएं अनुरक्षण अधिनियम 1970 के तहत यह निर्णय लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।