पौलेंड से बीकानेर घूमने आए विदेशी पर्यटक की मृत्यु
बीकानेर, 21 नवंबर (हि.स.)। पौलेंड से बीकानेर घूमने आए एक विदेशी पर्यटक की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। उसे यहां लालगढ़ होटल से पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव ट्रेवल एजेंसी के प्रतिनिधि को सौंप दिया है। मृतक की उम्र 59 साल है।
पुलिस के अनुसार पौलेंड के निवासी कार्डियर जैकब विक्टोर पिछले दिनों एक प्राइवेट ट्रेवल फर्म के माध्यम से राजस्थान घूमने आया था। बीकानेर भ्रमण के लिए लालगढ़ होटल में ठहरे थे। इसी दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई तो अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। ट्रेवल कंपनी ने ही बीछवाल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाया। ट्रेवल कंपनी के प्रतिनिधि मयूर मांगणियार को पोस्टमार्टम के लिए शव सौंप दिया गया है। अब मयूर ही शव को पौलेंड भेजने की व्यवस्था करेंगे। ट्रेवल एजेंसी के पास ही विक्टोर के बारे में सारी जानकारी है। उसके साथ कोई परिजन नहीं होने के कारण शव ट्रेवल एजेंसी को सौंपा गया है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर ली है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।