बिजली के पोल पर लाइनमैन की करंट से मौत, शव आधे घंटे तक तारों पर लटका
भीलवाड़ा, 23 जुलाई (हि.स.)। भीलवाड़ा के प्रतापनगर में मंगलवार को बिजली के पोल पर लाइन ठीक कर रहे ठेकाकर्मी लाइनमैन की करंट से मौत हो गई। युवक का एक पैर कटकर अलग हो गया और जमीन पर गिर पड़ा। आधे घंटे तक युवक का शव तारों पर लटका रहा।
एएसआई चिराग अली कायमखानी ने बताया कि मध्य प्रदेश के सागर जिले का रहने वाला सौरभ पटेल (22) भीलवाड़ा में बिजली विभाग में ठेकेदार के पास लाइनमैन के रूप में काम करता था। मंगलवार को सौरभ बापूनगर इलाके की हेमू कॉलोनी पार्क के पास ट्रैक्टर क्रेन पर चढ़कर बिजली लाइन पर काम कर रहा था। इस दौरान बिजली सप्लाई चालू होने से करंट दौड़ गया और सौरभ पोल और लाइन से चिपक गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और हादसे की सूचना मिलते ही कर्मचारियों ने बिजली सप्लाई बंद कर दी। प्रतापनगर पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। दोपहर को लाइनमैन का शव क्रेन की मदद से नीचे उतारा गया और पोस्टमॉर्टम के लिए महात्मा गांधी हॉस्पिटल भेजा गया। सौरभ चार दिन पहले ही भीलवाड़ा आया था और एक परिचित के पास ठहरा था। उसका परिवार सागर में रहता है।
ठेकेदार ने सौरभ के परिवार को सूचित करने के लिए अपने एक कर्मचारी को सौरभ के गांव भेजा है। परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। मामले में सुपरिटेंडेंट इंजीनियर (एसई) वीके संचेती से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। घटना के दौरान मौके पर मौजूद ऑटो ड्राइवर सोहन बंजारा ने बताया कि हादसे वाली जगह के ठीक सामने बंजारा बस्ती में रहते हैं। सुबह करीब 11-11.30 बजे तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। पलटकर देखा तो एक युवक बिजली के खंभे पर लटका हुआ था और उसके शरीर से धुआं निकल रहा था। कुछ ही देर में उसके शरीर में आग लग गई और उसका एक पैर जलकर जूते के साथ ही अलग हो गया। पैर का टुकड़ा सड़क पर गिर पड़ा। खंभे पर चिपके युवक के शरीर से खून सड़क पर गिरता रहा। यह दृश्य देखकर वहां खड़े लोग डर गए। मौजूद लोगों ने बताया कि सौरभ थोड़ी देर पहले काम करने के लिए ट्रैक्टर क्रेन से पोल पर चढ़ा था और अचानक किसी ने बिजली चालू कर दी जिससे यह हादसा हो गया। लगभग 20-25 मिनट तक सौरभ के शरीर से धुआं निकलता रहा। बाद में क्रेन मंगवाकर बड़ी मुश्किल से उसकी चिपकी हुई बॉडी को वहां से अलग किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / मूलचंद पेसवानी / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।