बाबा साहेब को परिनिर्वाण दिवस पर किया याद
जोधपुर, 06 दिसम्बर (हि.स.)। भारत रत्न और भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को परिनिर्वाण दिवस पर कई संस्था-संगठनों और लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
कांगे्रेस की ओर से डॉ. भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर बुधवार को नागौरी गेट चौराहे पर उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा से याद किया गया। कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा यहां बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर बाबा साहेब के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। पुष्पांजलि कार्यक्रम में कांग्रेस के कई पदाधिकारी, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल, युवा कांग्रेस, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने पुष्पांजलि अर्पित की।
वहीं संविधान निर्माता एवं भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा भी जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा के नेतृत्व में नागौरी गेट स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि का कार्यक्रम रखा गया। जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब ने अपनी जीवन में सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और संवैधानिक इत्यादि विभिन्न क्षेत्रों में अनगिनत कार्य कर राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। भाजपा के संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धाणदिया ने बताया कि कार्यक्रम में कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यहां पर भी दी बाबा साहेब को श्रद्धांजलि
बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस भारतीय जीवन बीमा निगम मंडल कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति एवं बुद्धिष्ट एलआईसी एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के मंडल सचिव महेंद्र नागोरी ने बताया कि कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल प्रबंधक आशु भटनागर, विपणन प्रबंधक अनिल वंगानी, तथागत तंवर, मुरलीधर, अणदाराम मेघवाल, जितेन्द्र पारीक, दिवाकर सांखला, मंजु गोलेछा, मधु दवे, जयकुमार मेहरा, लादुराम घारु, प्रदीप भाटी, जयप्रकाश गौड़, भगवान सिंह गहलोत इत्यादि द्वारा बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर वक्ताओं ने कहा कि उनके बताए सिद्धांतों को आत्मसात कर भारत विश्वगुरू बन उनको सच्ची श्रद्धांजलि दे सकता है। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक कार्मिक तथागत तंवर ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।