पैसों के लेनदेन के विवाद में परिवार पर जानलेवा हमला, एक की मौत, तीन घायल

पैसों के लेनदेन के विवाद में परिवार पर जानलेवा हमला, एक की मौत, तीन घायल
WhatsApp Channel Join Now
पैसों के लेनदेन के विवाद में परिवार पर जानलेवा हमला, एक की मौत, तीन घायल


सिरोही, 25 मार्च (हि.स.)। पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के नया सानवाड़ा गांव में सोमवार देर शाम पैसे के लेन-देन को लेकर कुछ लोगों ने एक परिवार के बड़े बुजुर्गों सहित अन्य लोगों पर तलवार, लाठी और डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में एक की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। दो गंभीर घायलों को परिजन पालनपुर गुजरात लेकर रवाना हो गए, जबकि तीसरे घायल का सिरोही अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में इलाज जारी है। हादसे की सूचना पर सिरोही एसपी मौके पर पहुंचे।

पुलिस के अनुसार नया सानवाड़ा गांव में स्कूल के पीछे रहने वाले एक परिवार के लोगों ने तील साल पहले ब्याज पर कुछ रुपए उधार लिए थे। बकाया रकम की मांग को लेकर सोमवार शाम करीब चार बजे कुछ लोग हाथों में तलवार, लाठी, डंडे लेकर एक घर में घुस गए और वहां मौजूद कालू खान (65), हुसैन खान (62) पुत्र रहमत खान, राशिद खान पुत्र काजू खान और एक अन्य पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, सभी घायलों को इलाज के लिए सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लाया गया। जहां डॉक्टरों ने हुसैन खान को मृत घोषित कर दिया। जबकि राशिद खान और एक अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर करने पर परिजन उन्हें लेकर पालनपुर रवाना हो गए, जबकि कालू खान का सिरोही अस्पताल में इलाज जारी है।

हमले की सूचना मिलने पर काफी संख्या में घायल और मृतक के परिजन तथा उनके मिलने वाले सिरोही अस्पताल पहुंच गए। वहीं, सूचना मिलने पर सिरोही डीएसपी, कोतवाली पुलिस, सदर पुलिस का जाब्ता पहुंचा और शांति व्यवस्था संभाली, उधर घटना के बाद सिरोही एसपी और एएसपी घटनास्थल तथा वहां से पिंडवाड़ा पुलिस थाने पहुंचे।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story