सड़क किनारे पड़ा मिला उदयपुर जिले के कोटड़ा के युवक का शव
पाली, 17 अप्रैल (हि.स.)। सुमेरपुर में बुधवार को बीस साल के युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। बॉडी पर धारदार हथियार के कई घाव मिले है। पुलिस ने मृतक की बॉडी सुमेरपुर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाई है। साथ ही हत्या के एंगल से जांच शुरू की है।
एसएचओ भारत सिंह रावत ने बताया कि थाना क्षेत्र के कोलीवाड़ा रोड पर बॉडी मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान उदयपुर जिले के कोटड़ा क्षेत्र निवासी 20 साल के हमिया पुत्र पप्पूराम के रूप में हुई। मृतक मजदूरी का काम करता था। बॉडी की हालत देख मृतक के परिजनों ने भी हत्या की आशंका जताई है। बॉडी सुमेरपुर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाई और मामले में जांच शुरू की है। पुलिस को मृतक के परिजनों ने बताया कि वह सुमेरपुर में हमाली का काम करता था। पुलिस मामले में मृतक के साथी हमालों से भी पूछताछ में जुटी है। संभवत किसी बात को लेकर उसकी दूसरे हमालों से झगड़ा होने पर किसी ने इस वारदात को अंजाम तो नहीं दिया इस एंगल से भी पुलिस जांच में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।