नर्सिंगकर्मी की पत्नी और तीन बच्चों के कमरे में मिले शव
अलवर, 5 मार्च (हि.स.)। थानागाजी के दोंदा की ढाणी में नर्सिंगकर्मी की पत्नी और तीन बच्चों के मंगलवार सुबह घर में शव मिले हैं। चारों सोमवार रात को साथ में सोए थे। जहर खाने से मौत होना सामने आया है। महिला के पिता ने ससुराल वालों जहर देकर मारने का आरोप लगाया है।
हादसे में महिला मंजू (35) पत्नी तेजपाल शर्मा और उसके तीन बच्चे बेटी शिवानी (11), दूसरी बेटी दिव्यांशी ( 7) और बेटा प्रियांशु (6) की मौत हो गई। परिवार के लोग चारों को सुबह थानागाजी हॉस्पिटल लेकर गए थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महिला का पति तेजपाल शर्मा निजी हॉस्पिटल में नर्सिंगकर्मी हैं। हादसे की जानकारी मिलने पर महिला के पिता (किसान) रमेश शर्मा निवासी महता की ढाणी नारायणपुर भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि बेटी और बच्चों को जहर देकर मारा गया है। पुलिस ने मौका मुआयना किया। सीआई राजेश मीणा ने कहा कि मामले की जांच कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।