जमीनी विवाद में कार्रवाई नहीं होने पर हाईवोल्टेज ड्रामा, चार लोग पानी की टंकी पर चढ़े
दौसा, 2 जून (हि.स.)। जमीनी विवाद में कार्रवाई नहीं होने और दबंगों द्वारा अवैध निर्माण के विरोध में रविवार को एक ही परिवार के चार लोग कैलाई गांव में पानी की टंकी पर चढ़ गए। मामला दौसा जिले की रेटा ग्राम पंचायत का है, जहां चार लोगों के पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन में खलबली मच गई।
सिकंदरा थाना प्रभारी महावीर सिंह मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और समझाइश का प्रयास किया, लेकिन वे कार्रवाई नहीं होने तक नीचे उतरने को तैयार नहीं है। ऐसे में किसी प्रकार की अनहोनी की आशंका के चलते दौसा से सिविल डिफेंस की टीम ने मौके पर पहुंचकर टंकी के नीचे सुरक्षा जाल लगाया है। पीड़ित मुकेश खारवाल ने बताया कि खातेदारी भूमि पर आपसी विवाद का मामला न्यायालय में चल रहा है। पूर्व में भी प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जो एक तरफा की गई। न्यायालय द्वारा जमीन की डिग्री की भी प्रशासन द्वारा पालना नही की गई। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि राजस्व विभाग ने पूर्व में उसके यहां अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई जो कि पूरी तरह गलत है। प्रशासन से बार बार न्याय की मांग करने पर भी सुनवाई नहीं हो रही व लीपापोती कर मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि मामले को लेकर उनके द्वारा राजस्व मंत्री, संभागीय आयुक्त और कलेक्टर समेत कई उच्च अधिकारियों को शिकायत दी जा चुकी है। कोर्ट के आदेश के बावजूद धड़ल्ले से अवैध निर्माण किया जा रहा है। ऐसे में प्रशासन जब तक ठोस कार्रवाई नहीं करेगा वे टंकी से नीचे नहीं उतरेंगे। मामला बढ़ता देख अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/चरण /ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।