भीलवाड़ा से दामोदर अग्रवाल होंगे भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी, वर्तमान सांसद बहेड़िया का टिकट काटा
भीलवाड़ा, 31 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने रविवार दोपहर प्रत्याशियों की नौवीं सूची जारी की। इसमें भाजपा प्रत्याशी के रूप में दामोदर अग्रवाल को भीलवाड़ा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है।
भीलवाड़ा के मौजूदा सांसद सुभाष बहेडिया का टिकट काटकर अग्रवाल को चुनावी मैदान में उतारा गया। अग्रवाल वर्तमान में भाजपा के प्रदेश महामंत्री हैं और ट्रेड फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व भी संभाल रहे हैं। अग्रवाल भीलवाड़ा भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष, कोटा देहात जिला व संभाग संगठन प्रभारी का पदभार भी संभाल चुके है। इनके अलावा चित्तौड़ लोकसभा चुनाव प्रभारी और उदयपुर शहर जिला संगठन प्रभारी का दायित्व भी इनके पास रहा है।
दामोदर अग्रवाल को लोकसभा प्रत्याशी बनाने के लिए भीलवाड़ा से छह विधायक डिजायर लिख चुके थे। अग्रवाल की पार्टी संगठन में अच्छी पकड़ है। लंबे समय से भीलवाड़ा की सीट को वेटिंग में रखने के बाद आज अग्रवाल का नाम लिस्ट में आने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह है। इस दौरान उनके समर्थकों ने उन्हें बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।