(अपडेट)राजस्थान के सवाईमाधोपुर में बांध टूटा, सात जिलों में बाढ़ सरीखे हालात

WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट)राजस्थान के सवाईमाधोपुर में बांध टूटा, सात जिलों में बाढ़ सरीखे हालात


-जयपुर में भारी बारिश से हालात बिगड़े, पांच जिलाें में मंगलवार काे स्कूलाें में अवकाश

जयपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान में गुजरे कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। जयपुर समेत सात जिलों धौलपुर, करौली, भरतपुर, दौसा, टोंक, सवाई माधोपुर में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। बीते 24 घंटाें में बूंदी के नैनवां व टाेंक के दूनी व माशी टैंक में अतिभारी बरसात हुई है। सवाई माधोपुर में बांध टूटने से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। टोंक में जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे पर दाे फीट तक पानी भर गया है। भारी बारिश के चलते जयपुर, कोटा, करौली, धौलपुर और दौसा के स्कूलों में मंगलवार को छुट्‌टी घोषित कर दी गई है।

जयपुर में सुबह से लगातार हो रही तेज बारिश से सड़कें और रेलवे ट्रैक पानी में डूब गए। जोरदार बारिश से द्रव्यवती नदी उफान पर है। स्टेट हाईवे-दाे पर छादेल में ढूंढ नदी की रपट पर पानी तेज गति से बह रहा है। गलता कुंड में दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। सवाई माधोपुर जिले में मोरेल नदी उफान पर होने के चलते सड़क मार्ग ​बाधित है। वहीं, दूसरी ओर बौंली उपखंड में बांध की पाल टूटने से आसपास के इलाके जलमग्न हो गए और घरों में पानी भर गया। बौंली उपखंड में हिंदूपुरा गांव में सोमवार तड़के चार बजे बांध टूटने से आसपास के घरों में पानी भर गया। रणथंभौर में 100 से अधिक लोग फंसे हुए है। जिन्हें सुरक्षित निकालने के लिए सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर दो-तीन दिन से बना हुआ है। इसके अगले दो दिन और ऐसे ही बने रहने की संभावना है। लो-प्रेशर सिस्टम बनने से बादल बनने और बरसने की प्रक्रिया हो रही है।

अच्छी बारिश के कारण बीसलपुर बांध में साेमवार शाम 6 बजे तक 312.37 मीटर पानी की आवक हाे चुकी है। इसकी भराव क्षमता 550.165 एमक्यूएम है। त्रिवेणी नदी का जलस्तर अभी 2.70 मीटर चल रहा है। माैसम विभाग के अनुसार साेमवार शाम तक बूंदी के नैनवां में 161, टाेंक के दूनी में 170, माशी टैंक में 132 मिलीमीटर पानी बरसा।इसके अलावा, अलवर के मालाखेड़ा में 75, जयपुर के सांगानेर में 99, जयपुर ग्रामीण के माधाेराजपुरा में 97, तूंगा में 85, खैरथल तिजारा के मंडावर में 65, टाेंक के निवाई में 107, उनियारा में 73, नासिरदा में 70 मिलीमीटर बरसात हुई। करौली में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बाढ़ के हालात बन गए हैं। यहां हिंडौन सिटी, सपोटरा समेत कई इलाकों में पानी भरा हुआ है। करौली जिले में जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने सभी स्कूलों में मंगलवार को छुट्‌टी की घोषणा की है। सवाई माधोपुर के बौंली उपखंड में हिंदूपुरा गांव में सोमवार सुबह तीन बजे बांध की मिट्टी की पाल तेज बहाव के कारण टूट गई। डैम की पाल करीब तीन-चार फीट टूटने से पानी तेज बहाव के साथ आसपास के इलाकों में पहुंचा और चारों तरफ पानी ही पानी हो गया।

टोंक इलाके में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण टोंक से गुजरने वाला जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे-52 सरोली मोड़ चौराहा और दूनी रोड पर जलमग्न हो गया। यहां हाईवे पर दाे फीट तक पानी भरा हुआ है। दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र के डिडवाना गांव में दौसा-गंगापुर सिटी रेल परियोजना के तहत प्रदेश की सबसे लंबी रेल सुरंग के पास मिट्टी ढहकर रेलवे ट्रैक पर आ गई। रेल कर्मचारियों ने ट्रैक से मिट्टी हटाई। रखरखाव का काम जारी है। प्रदेश में रविवार और सोमवार को बारिश से उपजे हालात के कारण 23 लोगों की मौत हो गई है। इसमें 20 लोगों की डूबने से जान गई है, जबकि मकान गिरने से पिता-पुत्र की मौत हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story