दक्षिणा जोशी ने रचा इतिहास: राष्ट्रीय स्कूली प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक
जयपुर, 18 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी की उभरती तैराक दक्षिणा जोशी ने एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन से देशभर में नाम रोशन किया है। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में दक्षिणा ने दो स्वर्ण पदक जीतकर दोहरी स्वर्णिम सफलता हासिल की।
महज 15 वर्ष की आयु में 17 वर्षीय बालिका वर्ग के प्रवेश वर्ष में खेलते हुए दक्षिणा जोशी ने 200 मीटर बटरफ्लाई और 100 मीटर बटरफ्लाई इवेंट में स्वर्ण पदक अर्जित किए। उम्र से बड़े वर्ग में उतरकर यह उपलब्धि हासिल करना उनकी मेहनत, अनुशासन और प्रतिभा का प्रमाण माना जा रहा है।
दक्षिणा की इस अपार सफलता पर पूरे खेल जगत में खुशी की लहर है। हाल ही में उन्होंने अपने परिवार के साथ दिल्ली स्थित श्रम शक्ति भवन में केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात की। इस दौरान मंत्री ने स्वयं दक्षिणा को पदक पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें आशीर्वाद देते हुए भविष्य की राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दक्षिणा जोशी का यह प्रदर्शन आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करने की मजबूत संभावना को दर्शाता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

