अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत

WhatsApp Channel Join Now
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत


जयपुर, 6 अगस्त (हि.स.)। बजाज नगर थाना इलाके में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक साइकिल सवार की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जयपुरिया अस्पताल मोर्चरी में रखवाया। मृतक की पहचान होने पर पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी। इस पर परिजन अस्पताल पहुंचे और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम होने पर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले की जांच पड़ताल सड़क दुर्घटना थाना पूर्व की ओर से की जा रही है।

सड़क दुर्घटना थाना पूर्व एसआई वर्षा गोदारा ने बताया कि मृतक तेज राम महावर इंदिरा नगर कच्ची बस्ती झालाना का निवासी था। मृतक के बेटे रवि कुमार ने मामला दर्ज करवाया है कि पांच अगस्त को उसके पिता कोचिंग सेंटर के सामने से निकल रहे थे। इसी दौरान सफेद रंग की कार ने साइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तेजराम सड़क पर गिरे। वहां मौजूद लोग उन्हें जयपुरिया हॉस्पिटल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर इलाके में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story