हेल्थ फिटनेस और प्रकृति संरक्षण का संदेश देने के लिए साइकिल रैली रविवार को
जयपुर, 24 अगस्त (हि.स.)। हेल्थ फिटनेस और प्रकृति संरक्षण का संदेश देने के लिए मारवाड़ी युवा मंच की ओर से रविवार को साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। यह रैली सुबह 6.15 बजे महावीर पब्लिक स्कूल जयपुर से शुरू होगी। जो स्टैच्यू सर्किल, पांच बती, अजमेरी गेट, छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, सांगानेरी गेट, अजमेरी गेट और अशोक मार्ग होते हुए स्कूल में आकर खत्म होगी।
साइक्लोथोन जयपुर संयोजक ऋषभ बैराठी ने बताया कि इस रैली को मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र भट्ट हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। युवा मंच की ओर से सभी प्रतिभागियों को टीशर्ट और मेडल दिए जाएंगे। इस रैली में 400 से ज्यादा प्रतिभागी सहित मारवाड़ी युवा मंच जयपुर कैपिटल व मूमल के सदस्यों के साथ-साथ आमजन भी शामिल होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।