(अपडेट) हिरासत में मौत के मामले में थानाधिकारी सहित तीन निलम्बित, पूरा थाना लाइन हाजिर

उदयपुर, 26 मई (हि.स.)। उदयपुर जिले के गोगुन्दा थाने में गुरुवार रात हिरासत में युवक की मौत के मामले में थानाधिकारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया गया है। शेष पूरे थाने को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मृतक का पोस्टमार्टम न्यायिक अधिकारी की देखरेख में किया जा रहा है। साथ ही, मृतक के आश्रितों को 50 लाख रुपये मुआवजा व सरकारी नौकरी के लिए सरकार को पत्र लिखा गया है।
उल्लेखनीय है कि गोगुन्दा कस्बे के पास एक गांव से युवती को भगाकर ले जाने के मामले में युवक सुरेन्द्र राजपूत निवासी देवरों का खेड़ा को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। पूछताछ के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि युवक की मौत हार्टअटैक से हुई है। इसकी जानकारी परिजनों, स्थानीय समाजजनों को मिलते ही आक्रोश व्याप्त हो गया। रात से ही थाने पर भीड़ जमा थी। समाजजन और करणी सेना सहित विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर लिया था। करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेढ़ी भी गोगुन्दा पहुंचे थे।
समाजजनों का आरोप है कि मृतक के साथ हिरासत में मारपीट की गई जिससे उसकी मौत हो गई। समाजजनों व परिजनों ने विभिन्न मांगों के साथ यह भी मांग रखी कि संबंधित पुलिसकर्मियों पर हत्या की धारा में मामला दर्ज किया जाए। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा व जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा मौके पर मौजूद रहे।
प्रशासन और समाज के बीच लम्बी वार्ता के बाद जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि समाज की सभी मांगें मानते हुए थानाधिकारी अनिल विश्नोई सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया गया है। शेष पूरे थाने को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मृतक के आश्रितों को 50 लाख का मुआवजा और सरकारी नौकरी देने लिए सरकार को पत्र लिखा गया है। इसके बाद करणी सेना व समाज के लोग शव का पोस्टमार्टम करवाने पर राजी हुए।
वार्ता और निर्णय के बाद करणी सेना के पदाधिकारी और मृतक के परिजन मोर्चरी पहुंचे। शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया जाने पर सहमति बनी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद तय हो सकेगा कि मामला हत्या का है या सामान्य मौत का।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।