सीयूईटी-यूजी परीक्षा,2024 के लिये आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ
नईदिल्ली/कोटा, 28 फ़रवरी (हि.स.)। यूजीसी से मान्यता प्राप्त देश की 44 नेशनल यूनिवर्सिटी, राज्यों की सेंट्रल यूनिवर्सिटी व 200 से अधिक प्रमुख प्राइवेट यूनिवर्सिटी के स्नातक कोर्सेस में एडमिशन के लिये कॉमन यूनिवर्सिटी ऐंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी-यूजी,2024) की आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इसमें ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 मार्च है। विद्यार्थी 28 व 29 मार्च को अपने आवेदन में सुधार कर सकेंगे। इस परीक्षा के माध्यम से परीक्षार्थी को बीएचयू, दिल्ली यूनिवर्सिटी, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी सहित देश की 249 यूनिवर्सिटी में एडमिशन की पात्रता मिलेगी।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा यह प्रवेश परीक्षा 15 से 31 मई, 2024 तक पेन-पेपर एवं सीबीटी हाइब्रिड मोड में प्रतिदिन दो से तीन पारियों में आयोजित की जायेगी। जिसके ऑनलाइन प्रवेश पत्र मई,2024 के दूसरे सप्ताह में जारी कर दिये जायेंगे। यह परीक्षा 13 भाषाओं में होगी। इसके लिये भारत में 354 शहरों एवं विदेश के 14 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये गये है। राजस्थान में कोटा सहित 14 शहरों में यह प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी।
यह होगा परीक्षा शुल्क-
एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट के काउंसलर पारिजात मिश्रा ने बताया कि सीयूईटी-यूजी के लिये परीक्षा शुल्क सामान्य वर्ग के लिए कोई तीन विषय हेतु 1000 रुपये तथा 400 रुपये प्रति अतिरिक्त विषय के लिए रहेगा। ईडब्ल्यूएस सामान्य व ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर के लिए तीन विषय का शुल्क 900 रुपये तथा 375 प्रति अतिरिक्त विषय का रहेगा। एसटी/एससी/पीडब्लूबीडी/थर्ड जेंडर के लिए शुल्क तीन विषय हेतु 800 रुपये तथा 350 अतिरिक्त विषय के लिए प्रति पेपर होगा। विदेश में स्थित 35 देशों के सेंटर्स पर परीक्षा शुल्क तीन विषय के लिए 4500 रुपये तथा 1800 रुपये अतिरिक्त विषय के लिये रहेगा। यह भारतीय प्रवेश परीक्षा यूएसए, ऑस्ट्रेलिया, रूस, साउथ अफ्रीका, कनाडा, हांगकांग, यूएई सहित कई प्रमुख देशों में होगी।
याद दिला दें कि गत वर्ष देश की मान्यता प्राप्त 249 यूनिवर्सिटी ने सीयूईटी-यूजी के माध्यम से विभिन्न कोर्सेस में प्रवेश दिये थे। यूजीसी सूत्रों के अनुसार, सीयूईटी-यूजी 2023 के लिए कुल 19.02 लाख छात्रों ने पंजीयन कराया था जिसमें से 13 लाख 995 ने आवेदन शुल्क जमा किया था। भारत के अतिरिक्त 14 देशों के 1000 से ज्यादा विदेशी स्टूडेंट्स ने भी इसमें रूचि ली थी।
हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।