पूर्व सैनिकों के लिए खुलेगी नई सुविधा से लैस सीएसडी कैंटीन

WhatsApp Channel Join Now
पूर्व सैनिकों के लिए खुलेगी नई सुविधा से लैस सीएसडी कैंटीन


जोधपुर, 3 नवम्बर (हि.स.)। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की लघु उद्योग भारती सभागार में आयोजित दो दिवसीय प्रतिनिधि सभा का समापन हो गया है।

कार्यक्रम में शामिल हुए सेना के जनरल कमांडिंग ऑफिसर जोधपुर सब एरिया मेजर जनरल पुनीत मेहता ने सभी पूर्व सैनिकों को भरोसा दिलाया कि उनकी हर तरह से देखभाल की जाएगी। नई सुविधाओं से लैस सीएसडी कैंटीन और पॉलीक्लिनिक खोले जाएंगे। सभा की अध्यक्षता जोधपुर प्रांत अध्यक्ष मेजर जनरल नरपत सिंह राजपुरोहित ने की। संरक्षक एयर मार्शल जगदीश चंद और प्रदेश अध्यक्ष मेजर जनरल अनुज माथुर ने दीप प्रज्ज्वलित किया। जोधपुर प्रान्त के सचिव फ्लाइंग ऑफिसर नारायण सिंह जोधा ने मंच संचालन करते हुए प्रतिनिधि सभा के बारे में जानकारी दी। संघ के प्रचारक ईश्वरलाल, जयपुर के प्रांत अध्यक्ष एयर कमोडोर चंद्र मौली और चित्तौड़ प्रांत अध्यक्ष कर्नल गोविंद स्वर्णकर ने अपना उद्बोधन दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story