रिफाइनरी का काम इस साल के अंत तक, चुनाव जैसा कोई इश्यु नहीं : पंत
जोधपुर, 22 अप्रेल (हि.स.)। मुख्य सचिव सुधांशु पंत जयपुर से रेल मार्ग जोधपुर पहुंचे। यहां पहुंचने पर मीडिया से बातचीत में कहा कि बाडमेर रिफाइनरी मुद्दे को लेकर समीक्षा बैठक की जाएगी। इसमें चुनाव जैसा कोई मुद्दा नहीं है। कोशिश है कि इस साल के अंत तक सारा काम शुरू कर दिया जाएगा। वे बातचीत के बाद बाड़मेर में पचपदरा के लिए रवाना हो गए।
पंत ने कहा कि रिफाइनरी बैठक में एचपीसीएल, आरआरपीएल के अधिकारियों के साथ रिफाइनरी कामकाज को लेकर समीक्षा की जाएगी। कोशिश है कि इस साल के अंत तक सारा काम कर लिया जाएगा। वहां रीको क्षेत्र भी है और उसको लेकर भी समीक्षा होगी। उन्होंने रिफाइनरी मुद्दे को चुनाव से दूर होने की बात की। इसका चुनाव से कोई लेना देना नहीं है। इससे पहले उनके जोधपुर पहुंचने पर रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों ने अगवानी की।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।