गंगानगर शुगर मिल में पिराई शुरू, 18 लाख क्विंटल गन्ना खरीद का अनुमान
श्रीगंगानगर, 20 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल का गन्ना पिराई सत्र बुधवार को शुरू हो गया। कलेक्टर अंशदीप ने क्रशर में गन्ना डालकर पिराई सत्र की शुरुआत की। उनके साथ मिल के जनरल मैनेजर भवानी सिंह पंवार, डीजीएम सुधीर जावला, चीफ इंजीनियर त्रिलोकचंद जैन, पुनीत राणा, गन्ना उत्पादक संघ के सतविंद्रपाल सिंह, तरसेम सिंह, जगदीश सिंह, अमन बराड़ सहित कई लोग मौजूद थे।
मिल में पहली गन्ना ट्रॉली लाने वाले गांव 26 एफ के किसान हरवीन सिंह का तिलक निकालकर स्वागत किया गया। उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। मिल में करीब एक सप्ताह पहले बॉयलर का पूजन किया गया था। इस बार मिल में 18 लाख क्विटल गन्ने की खपत का अनुमान है।
अभी आ रहा मोढ़ी गन्ना
मिल में अभी मोढ़ी यानी कलमी गन्ना आ रहा है। इस गन्ने को कलम से तैयार किया जाता है और यह जल्दी तैयार हो जाता है। ऐसे में दिसंबर के अंतिम सप्ताह आते-आते इसी गन्ने से चीनी का प्रोडक्शन होता है। अगले कुछ दिन में बीजू गन्ना बाजार में आएगा। यह गन्ना बिजाई से तैयार हाेता है। इस बार सीजन में 28 प्रतिशत मोढ़ी और 72 प्रतिशत बीजू गन्ना आने का अनुमान है। पिछले साल मिल ने 11 लाख 71 हजार 944 क्विंटल गन्ना लिया था। इस बार गन्ने का प्रोडक्शन एरिया ज्यादा है। ऐसे में मिल के भी 18 लाख क्विंटल तक गन्ना लेने का अनुमान है। मौसम अनुकूल रहने से इस बार रिकवरी भी ज्यादा आएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/संजय/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।