सीआरपीएफ देश की मजबूत सुरक्षा ढाल: वितुल कुमार

WhatsApp Channel Join Now
सीआरपीएफ देश की मजबूत सुरक्षा ढाल: वितुल कुमार


जोधपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) महानिदेशालय नई दिल्ली के विशेष महानिदेशक (परिचालन) वितुल कुमार ने कहा कि सीआरपीएफ देश की एक मजबूत सुरक्षा ढाल है, जिसमें नवारक्षियों की भूमिका बेहद अहम होगी। वे मंगलवार को यहां सीआरपीएफ जोधपुर के नवारक्षी प्रशिक्षण केन्द्र स्थित परेड ग्राउंड मेंं बैच 19 के दीक्षांत परेड समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

विशेष महानिदेशक वितुल कुमार ने सभी नवारक्षकों को प्रशिक्षण पूर्ण होने पर बधाई दी और उन्हें हर परिस्थिति में देश सेवा व सुरक्षा के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने परेड की सलामी भी ली। मुख्य अतिथि वितुल कुमार ने अपने संबोधन में जवानों को राष्ट्र सेवा के प्रति सदैव समर्पित रहने का संदेश दिया।

नवप्रशिक्षित जवानों ने अनुशासन, शौर्य और समर्पण का शानदार प्रदर्शन किया। मार्च पास्ट और ड्रिल ने सभी को प्रभावित किया। वरिष्ठ अधिकारियों और परिजनों की मौजूदगी में जवानों ने राष्ट्र सेवा की शपथ ली। देश की आंतरिक सुरक्षा की मजबूत कड़ी बनने जा रहे इन नव-प्रशिक्षित जवानों ने अपने अनुशासन, शौर्य और समर्पण से उपस्थित सभी लोगों को गर्व की अनुभूति कराई।

दीक्षांत समारोह में सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी, जवानों के परिजन और कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने देश सेवा की इस ऐतिहासिक शुरुआत के साक्षी बनकर गर्व महसूस किया। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि सीआरपीएफ राजस्थान सेक्टर के पुलिस महानिरीक्षक दिनेश उनियाल थे।

अनुशासन और शौर्य का उत्कृष्ट प्रदर्शन

दीक्षांत परेड के दौरान प्रशिक्षित जवानों ने अनुशासन और शौर्य का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। आकर्षक मार्च पास्ट, सटीक ड्रिल और हथियार संचालन ने उपस्थित अतिथियों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिनका उत्साह तालियों की गडग़ड़ाहट से झलक उठा। प्रशिक्षण के दौरान जवानों को न केवल शारीरिक दक्षता, बल्कि मानसिक मजबूती, अनुशासन और आपात परिस्थितियों से निपटने की विशेष ट्रेनिंग दी गई, ताकि वे देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियों का प्रभावी ढंग से सामना कर सकें।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सम्मानित

समारोह के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया गया। अधिकारियों ने बताया कि ये नव-प्रशिक्षित जवान अब देश के विभिन्न हिस्सों में तैनात होकर शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। इस अवसर पर जवानों के परिवारजनों की मौजूदगी ने समारोह को और अधिक भावनात्मक बना दिया। अपने बेटों और भाइयों को वर्दी में शपथ लेते देख परिजनों की आंखों में गर्व और खुशी साफ नजर आई।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story