बारिश के बाद पर्यटन स्थलों पर उमड़ी भीड़ : पुलिस का पहरा

WhatsApp Channel Join Now
बारिश के बाद पर्यटन स्थलों पर उमड़ी भीड़ : पुलिस का पहरा


जोधपुर, 5 अगस्त (हि.स.)। शहर में जारी लगातार बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है। वहीं शहर के पर्यटन स्थलों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। अत्यधिक भीड़ को देखते हुए पुलिस का पहरा भी लगा दिया गया है। कायलाना, माचिया पार्क की तरफ पुलिस ने नाकाबंदी किए जाने के साथ आने जाने वाले लोगों को पर पाबंदी लगा दी गई है। प्रमुख जलाशयों में पानी की आवक बढ़ गई है। रानीसर - पदमसर पर लोगों की भीड़ देखी जा सकती है।

शहर में साेमवार काे भी बारिश का दौर बना हुआ है। रात से चल रही बारिश से एक तरफ निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है वहीं पर्यटन स्थलों पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। पर्यटन स्थलों पर आने वाले लोगों को मनाही जा रही है। अत्यधिक बारिश को देखते हुए प्रशासन हालांकि अलर्ट मोड़ पर है। शहर के कायलाना, रानीसर- पदसमसर, अरनाझरना, मंडोर उद्यान, नागादड़ी की तरफ लोगों की आवक को रोका जा रहा है। जिला प्रशासन ने सख्ती पर उतरा है और लोगों को रोका जा रहा है। इधर, लगातार बारिश जारी रहने से शहर की सडक़े तालाब बन गई है। घरोंं की परनालों से पानी रूकने का नाम नहीं ले रहा है। दोपहर तक मूसलाधार बारिश का दौर बना हुआ था।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story