निर्जला एकादशी पर खाटू में भक्तों की भीड़, मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक जाम

निर्जला एकादशी पर खाटू में भक्तों की भीड़, मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक जाम
WhatsApp Channel Join Now
निर्जला एकादशी पर खाटू में भक्तों की भीड़, मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक जाम


सीकर, 17 जून (हि.स.)। सीकर में भीषण गर्मी के बीच निर्जला एकादशी के मौके पर खाटू कस्बे में भक्तों की भारी भीड़ है। सोमवार सुबह से ही दर्शनों की सभी लाइनें श्रद्धालुओं से अटी है। भक्तों की भीड़ के चलते रींगस और मंडा रोड पर ट्रैफिक जाम हो रहा है। निर्जला एकादशी पर आने वाले भक्तों को आज हॉस्पिटल चौराहा, केरपुरा तिराहा, लामियां तिराहा, 75 फीट ग्राउंड होते हुए मंदिर में दर्शनों के लिए लाया जा रहा है।

भीड़ को देखते हुए स्थानीय पुलिस थाना, आरएएसी, पुलिस लाइन का जाब्ता और मंदिर कमेटी के सुरक्षा गार्ड व्यवस्था संभाले हुए हैं। वही मंदिर कमेटी के द्वारा बड़े पंखे और कूलर लगाकर लोगों को गर्मी से राहत दी जा रही है। निर्जला एकादशी के मौके पर निशान लाते हुए भक्त डीजे की धुन पर थिरक रहे हैं। खाटू में हर महीने एकादशी और द्वादशी के मौके पर मासिक मेला होता है। इस दौरान यहां लाखों की संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। भीड़ के चलते पूरी रात से बाबा श्याम भक्तों को दर्शन दे रहे हैं। आज रींगस स्टेशन पर भी भक्तों की भारी भीड़ है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story