सिविल लाइंस से भाजपा प्रत्याशी गोपाल शर्मा के मेगा रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

सिविल लाइंस से भाजपा प्रत्याशी गोपाल शर्मा के मेगा रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
WhatsApp Channel Join Now
सिविल लाइंस से भाजपा प्रत्याशी गोपाल शर्मा के मेगा रोड शो में उमड़ा जनसैलाब


जयपुर, 23 नवंबर (हि.स.)। सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गोपाल शर्मा ने गुरुवार को प्रचार के अंतिम दिन अपने विधानसभा क्षेत्र में भव्य और विशाल रोड शो के जरिए लोगों तक अपनी पहुंच बनाई। प्रचार का शोर थमने से पहले गोपाल शर्मा ने पूरा प्रयास किया कि वह जन जन तक पहुंचे और उनसे मिलकर वोट मांगे। रोड शो की शुरुआत गुर्जर की थड़ी से हुई जिसमें असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा, राज्यसभा से सांसद घनश्याम तिवाडी, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, पूर्व महापौर निर्मला नाहटा और भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री रंजीत सिंह सोडाला भी मौजूद रहे।

गोपाल शर्मा ने विजय रथ पर सवार होकर लोगों का अभिवादन करते हुए लोगों से उनके वोट मांगे और यह विश्वास दिलाया कि वह चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र की समस्याओं के समाधान में कोई कमी नहीं रखेंगे। रोड़ शो के दौरान जबरदस्त जन सैलाब उमड़ा। शर्मा को आज रोड शो के पूरे मार्ग में लोगों का अपार उत्साह देखने को मिला। जिसमें बड़े बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद दिया और बच्चों और युवाओं ने जय श्रीराम का उद्घोष किया। महिलाएं भी छत की मुंडेरों से रोड शो के मार्ग पर फूल बरसा रही थी और जगह जगह रोड शो को रोककर गोपाल शर्मा को फूल माला पहनाकर उनका अभिनंदन और सम्मान किया जा रहा था। रोड शो गुर्जर की थड़ी से शुरू होकर कटेवा नगर, श्याम नगर, जनपथ, रामनगर, सोडाला, सुशीलपुरा, हसनपुरा रेलवे स्टेशन, बनीपार्क होता हुआ सुभाष नगर और अंत में शास्त्री नगर कांवटीया सर्किल पर पहुंचा। रोड शो के समापन पर गोपाल शर्मा ने वाहन पर खड़े खड़े ही सभी कार्यकर्ताओं और आमजन को संबोधित किया और 25 नवंबर को ज्यादा से ज्यादा भारतीय जनता पार्टी को मत एवं समर्थन देने की अपील की। शर्मा ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बहुमत से विधानसभा पहुंचे, इस बात का लोगों को ध्यान रखना है। तभी प्रदेश में कांग्रेस के कुशासन से लोगों को मुक्ति मिल पाएगी।

रोड़ शो के दौरान मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में बीजेपी प्रत्याशी गोपाल शर्मा का बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि अपना भारत राम लला का स्थान है या बाबर या औरंगजेब का। यह जनता बखूबी जानती है देश में राम लला का शासन होगा या बाबर और औरंगजेब का। यह 25 नवंबर को जनता तय कर देगी। देशभक्त जनता तय कर चुकी है जनता को राहुल गांधी जैसा नेतृत्व चाहिए या नरेन्द्र मोदी जैसे मजबूत नेता। देश की सीमाओं के साथ आंतरिक सुरक्षा कितनी अहम है कांग्रेस के लोग भी यह समझ चुके हैं, इसलिए काफी कांग्रेसियों ने मुझे व्यक्तिगत कहा है कि हमारे लिए देश प्राथमिकता में है, हम आपको वोट देंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story