राजकीय रामचन्द्र खेतान पॉलिटेक्निक : अनुपस्थित कार्मिकों के नाम के आगे क्रॉस
जयपुर, 22 फ़रवरी (हि.स.)। तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव सुबीर कुमार ने बुधवार को राजकीय रामचन्द्र खेतान पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, जयपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्मिकों के उपस्थिति रजिस्टर की जांच की जिसमें कई कार्मिक अनुपस्थित पाये गये जिनके नाम के आगे क्रॉस लगाया गया।
प्रमुख शासन सचिव द्वारा महाविद्यालय में प्रयोगशालाओं की साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया। इस दौरान लैब में कई उपकरण खराब स्थिति में पाये जाने के साथ अन्य कमियां भी पाई गईं, जिनको जल्द ही ठीक करवाने के निर्देश दिये गये। महाविद्यालय में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था रखने, अनुशासन बनाये रखने, कार्मिकों की उपस्थिति बायोमेट्रिक पद्धति से शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों की पालना 10 दिवस में नहीं किये जाने पर कार्मिकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान विभाग के संयुक्त सचिव डॉ. हरिशंकर मेवाड़ा भी साथ रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता कौशल/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।