(अपडेट) राजस्थान के 23 जिलों में बनेंगे 50 से 100 बैड के क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल, 608.50 करोड़ का बजट जारी

(अपडेट) राजस्थान के 23 जिलों में बनेंगे 50 से 100 बैड के क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल, 608.50 करोड़ का बजट जारी
WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) राजस्थान के 23 जिलों में बनेंगे 50 से 100 बैड के क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल, 608.50 करोड़ का बजट जारी


जयपुर, 1 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान में चिकित्सा सुविधा बढ़ाने के लिए प्रदेश के 23 जिला मुख्यालय पर 50 से 100 बैड के क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल बनेंगे। इसके लिए राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी ने 608.50 करोड़ का बजट जारी किया है। राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी ने 23 नवम्बर को इस संबंध में वित्तीय मंजूरी का आदेश जारी किया।

इन क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल में हृदय रोग, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियोंं का इलाज मिलेगा। गंभीर रूप से बीमार रोगी या घायल को अनुभवी डॉक्टरों की देखरेख में उच्च तकनीक वाले उपकरणों से इलाज किया जाएगा। हॉस्पिटल भवन के लिए जयपुर की टीम हर जिले का दौरा करेगी। क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल बनने के बाद गंभीर रूप से बीमार या दुर्घटना में घायल होने से गंभीर रोगियों को हायर सेंटर रेफर नहीं करना पड़ेगा। गंभीर रोगी को बाहर रेफर करने के दौरान उसकी हालत और बिगड़ने, कई बार सांसें उखड़ने का खतरा रहता था।

आदेश के अनुसार झुंझुनूं, सिरोही, बारां, करोली, कोटा, बीकानेर, भरतपुर, नागौर, सवाईमाधोपुर, बूंदी, जैसलमेर, डूंगरपुर, पाली, भीलवाड़ा, हनुमानगढ़, राजसमन्द, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, टोंक, बाडमेर, चूरू, सीकर तथा झालावाड़ शामिल है। हॉस्पिटल के लिए 608.50 करोड़ का बजट जारी किया। इसमें 424.25 करोड़ सिविल कार्य के लिए तथा 184.25 करोड़ उपकरण के लिए मिलेंगे। इसमें आधुनिक जांच उपकरण लगाए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story