अपराधियों ने कानून व्यवस्था को चुनौती देने में कोई कसर नहीं छोड़ी : नेता प्रतिपक्ष
जयपुर, 13 अक्टूबर (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राज में अपराधी खुले में तांडव मचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान प्रदेश में हैवानियत की सारी हदें पार कर अपराधियों ने कानून व्यवस्था को चुनौती देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जूली रविवार काे जयसिंहपुरा खोर में दलित युवती के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के बाद धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि राजस्थान प्रदेश की बेटियों से इस तरह के कृत्य करना और आरोपी नामजद होने के बाद भी पुलिस पकड़ से बाहर होना कानून व्यवस्था का खुलेआम मखौल उड़ाने जैसा है। उन्होंने कहा कि एक पिता की आंखों के सामने लहूलुहान हालत में उसकी बेटी को गाड़ी में सवार युवक फेंक जाते हैं इससे ज्यादा राजस्थान की राजधानी में शर्मसार और हैरान करने वाला मामला क्या हो सकता है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 महीने से जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है राजस्थान प्रदेश महिलाओं पर अत्याचार के मामले में दहल गया है।
उन्होंने कहा कि नहीं सहेगा राजस्थान का दम भरने वाले भाजपा के नेता चिरनिद्रा में सोए हुए हैं उन्हें प्रदेश के आवाम से मानो कोई सरोकार ही नहीं रहा है। जूली ने कहा कि राजस्थान में महिलाओं पर अत्याचार के आंकड़े डराने वाले हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ित को न्याय दिलवाने के लिए आंदोलन की रणनीति बनाई जाती है तो उसे भी यह सरकार कुचलने का प्रयास कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।