प्रदेश में अपराध चरम पर, राज्य सरकार अपराध रोकने में नाकाम-हनुमान बेनीवाल

WhatsApp Channel Join Now
प्रदेश में अपराध चरम पर, राज्य सरकार अपराध रोकने में नाकाम-हनुमान बेनीवाल


जयपुर, 3 सितंबर (हि.स.)। हनुमानढ़ जिले की संगरिया तहसील के नुकेरा गांव में नायक समाज की दो सगी नाबालिग बहनों को घर से उठाकर विभिन्न स्थानों पर उनका सामूहिक दुष्कर्म करने का प्रकरण मानवता को शर्मशार करने वाला है, यह बात राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष व नागौर से लोक सभा सांसद हनुमान बेनीवाल ने कही।

बेनीवाल ने इस मामले को लेकर पुलिस के महानिदेशक और हनुमानगढ़ के जिला पुलिस अधीक्षण से दूरभाष पर वार्ता करके प्रकरण में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करने के संदर्भ में बात की। उन्होंने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा की तत्काल प्रभाव से पीड़ित परिवार को समुचित सुरक्षा,पीड़िता का उच्च स्तरीय ईलाज व आर्थिक पैकेज सहायता के रूप में देने की मांग उठाई।

हिन्दुस्थान समाचार / इंदु

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story