क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव ने झालाना लेपर्ड रिजर्व में की जंगल सफारी
जयपुर, 7 जनवरी (हि.स.)। भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव बुधवार सुबह अपने दोस्तों के साथ जयपुर के झालाना लेपर्ड रिजर्व पहुंचे। कड़ाके की सर्दी के बीच उन्होंने जंगल सफारी का आनंद लिया और प्रकृति के बीच कुछ सुकून भरे पल बिताए। सफारी के दौरान सूर्यकुमार यादव ने ओपन जिप्सी में बैठकर दोस्तों के साथ हंसी-ठिठोली की और जंगल के शांत वातावरण का अनुभव किया।
सफारी के दौरान सूर्यकुमार यादव को लेपर्ड के दीदार का भी मौका मिला, जिसे देखकर वे खासे उत्साहित नजर आए। उन्होंने झालाना की वादियों, पहाड़ियों और यहां की समृद्ध जैव विविधता को करीब से निहारा। जंगल की प्राकृतिक सुंदरता और शांत माहौल ने उन्हें खासा प्रभावित किया।
इस अवसर पर रेंजर जितेंद्र सिंह शेखावत ने सूर्यकुमार यादव का स्वागत किया और उन्हें झालाना लेपर्ड रिजर्व की विशेषताओं, यहां पाए जाने वाले वन्यजीवों और संरक्षण से जुड़े कार्यों की जानकारी दी। यादव ने राजस्थान वन विभाग द्वारा किए जा रहे संरक्षण प्रयासों की सराहना करते हुए प्रकृति संरक्षण के महत्व पर भी चर्चा की।
उल्लेखनीय है कि सूर्यकुमार यादव जयपुर में आयोजित विजय हजारे ट्रॉफी मुकाबले में भाग लेने के लिए आए हैं। मंगलवार को वे मुंबई टीम की ओर से हिमाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शामिल हुए थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

