खेल मंत्री राठौड़ ने क्रिकेट खिलाड़ी सुशीला मीणा को किया सम्मानित
जयपुर, 5 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान सरकार में युवा मामले एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने एक सम्मान समारोह में राजस्थान की प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ी सुशीला मीणा का उत्साहवर्धन किया और उन्हें सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर कर्नल राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आज देश के युवा खेल सुविधाओं के मामले में दुनिया भर में प्रतिस्पर्धा करने के योग्य बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार युवाओं को खेल क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि राज्य सरकार उनके सपनों को पूरा करने में पूरी तरह से साथ खड़ी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर