क्रेडाई रियल एस्टेट एक्सपो का चार अप्रेल से जयपुर में होगा आगाज

क्रेडाई रियल एस्टेट एक्सपो का चार अप्रेल से जयपुर में होगा आगाज
WhatsApp Channel Join Now
क्रेडाई रियल एस्टेट एक्सपो का चार अप्रेल से जयपुर में होगा आगाज


क्रेडाई रियल एस्टेट एक्सपो का चार अप्रेल से जयपुर में होगा आगाज


जयपुर, 3 अप्रैल (हि.स.)। रियल एस्टेट से जुड़े प्रदेश के सबसे बड़े प्रॉपर्टी फेस्टिवल क्रेडाई रियल एस्टेट एक्सपो-2024 का जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में 4 से 7 अप्रैल तक आयोजन किया जाएगा। फेस्टीवल में कम बजट या प्रीमियम रेंज में वन बीएचके से लेकर फोर बीएचके फ्लैट भी मिलेंगे। साथ ही निवेश के हिसाब से भी ग्राहकों को प्रोपेक्स में कई विकल्प भी मिलेंगे।

क्रेडाई (कॉन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) राजस्थान अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि एफएस रियल्टी के सौजन्य से आयोजित राजस्थान के सबसे बड़े प्रोपर्टी एक्सपो में प्रदेशवासियों को प्रॉपर्टी के ढेरों विकल्प और बेस्ट होम डील्स मिलेगी। साथ ही साथ इस रियल एक्सपो में दो साल के सबसे बड़े बंपर डिस्काउंट और ऑफर्स दिए जाएंगे। स्पॉट बुकिंग पर टाटा टियागो हैचबैक के साथ क्रेडाई की ओर से छह लाख रुपये तक के निश्चित उपहार भी दिए जाएंगे।

एक्सपो को-कन्विनर कृष्णा गुप्ता ने बताया कि एक्सपो में जयपुर अलवर, अजमेर, उदयपुर, सहित प्रदेश के विभिन्न शहरों के पचास से अधिक रियल एस्टेट व्यवसायी शामिल होंगे। इस दौरान 50 से अधिक स्टॉल्स् लगाई जाएंगी। जहां कई प्रोपर्टी मॉडल्स को डिस्ले किया जाएगा। एक्सपो के माध्यम से प्लॉट, फ्लेट, विला, फार्म हाउस, खेत, दुकान सहित अन्य प्रॉपर्टी का विक्रय किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story