प्रचार और बेचने के गुर सीख रहे राज्य के शिल्पकार



जोधपुर, 15 मार्च (हि.स.)। वस्त्र मंत्रालय के राष्ट्रीय फैशन प्रोद्योगिकी संस्थान की ओर से प्रदेश के शिल्पकारों के जागरूकता के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला का आगाज बुधवार को हुआ।

संस्थान के निदेशक प्रो जीएचएस प्रसाद ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य बाजार की मांग पर प्रदेश के शिल्पकारों को तैयार कर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करना है। इसके लिए विभिन्न सत्रों में शिल्पकारों के ब्रांड, प्रमोशन, मार्केटिंग, फोटोग्राफी, सोशल मीडिया सहित आनलाइन मार्केट में खुद को स्थापित करने के गुर सिखाए जाएंगे।

प्रसाद ने शिल्पकारों के लिए चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज डिजिटल के युग में शिल्पकारों को अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए प्रशिक्षण की जरूरत है, जिससे शिल्पकारों को अपनी मेहनत का लाभ मिले। कई बार बाजार की जानकारी के अभाव में हस्तशिल्पियों को अपने हुनर का मेहनताना कम मिल पाता है।

इस दौरान संयुक्त निदेशक अनिल कुमार, सीआईसी डॉ अदिति मेड़तिया, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ चेतराम मीना, अमित दास, डॉ मनीष शर्मा, डॉ अंकिता श्रीवास्तव, आकांक्षा पारीक, दीपराज सिन्हा और श्वेता जून उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story