गाे आधारित उत्पादों को सरकारी पटल से मिलेगा प्रोत्साहन:  गाे पालन निदेशक नागा

WhatsApp Channel Join Now
गाे आधारित उत्पादों को सरकारी पटल से मिलेगा प्रोत्साहन:  गाे पालन निदेशक नागा


जयपुर, 19 सितंबर (हि.स.)। गोपालन विभाग राजस्थान के नवनियुक्त निदेशक प्रह्लाद नागा ने कार्यभार संभालते ही गाय से बन रहे विभिन्न उत्पादों व जैविक कृषि के क्षेत्र में हो रहे कार्यों के अवलोकन के उद्देश्य से टोंक रोड सांगानेर स्थित जैविक वन औषधीय पादप केंद्र का दाैरा किया। इस अवसर पर गाे सेवा आयोग राजस्थान की सचिव डॉ. अनीता अग्रवाल भी मौजूद रहीं। आर्गेनिक फार्मर प्रोडूसर एसोसिएशन और इंडिया के चेयरमैन व अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद के अंतरराष्ट्रीय संयोजक डॉ. अतुल गुप्ता ने गाेपालन निदेशक का स्वागत व सम्मान किया।

निदेशक व सचिव ने गाय के गोबर से बने गमले, राखियां, दीपक, गौकाष्ट, धूपबत्ती, हवन कुण्ड व अन्य अनेक गृह सज्जा के सामानों को देखा। इन उत्पादों को देखकर उन्होंने यह विश्वास दिलाया की सरकारी पटल के माध्यम से इन उत्पादों को और प्रचारित व संवर्धित किया जायेगा।

इस अवसर पर उन्होंने यह भी जाना कि किस प्रकार सनराइज ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज़ ने अपने अथक प्रयासों से वर्ष 2022 में कुवैत जैसे अरब देश में 192 टन गाय का गो बर विश्व में प्रथम बार निर्यात किया।

उन्होंने जैविक वन औषधीय पादप केंद्र में स्थित तीन साै से अधिक दुर्लभ औषधीय पादपों के बारे में भी गहनता से जानकारी हासिल की तथा यह भी जाना कि जैविक खेती से किस प्रकार किसान वर्ग आर्थिक रूप से स्वाबलंबी बन सकता है।

उन्होंने स्वयं सहायता समूह के द्वारा बनाये जा रहे अचार, पापड़,लाख व गाय के गोबर से बने चूड़े आदि को देख व परखने के बाद महिलाओं के आजीविका के लिए किये जा रहे प्रकल्पों को भी सराहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story