विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री की शिष्टाचार मुलाकात
जयपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की शनिवार को यहां विधानसभा में शिष्टाचार मुलाकात हुई। विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने मुख्यमंत्री शर्मा को विनायक दामोदर सावरकर की पुस्तक ''1857 का स्वातंत्र्य समर'' की प्रति भेंट की।
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी से शनिवार को विधानसभा में कृषि, उद्धानिकी व ग्रामीण विकास विभाग मंत्री किरोडी लाल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मंत्री गजेन्द्र सिंह, संसदीय कार्य विभाग मंत्री जोगाराम पटेल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री अविनाश गहलोत, सांसद रामचरण बोहरा, विधायक जोगेश्वर गर्ग, विधायक कैलाश मीणा, विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़, विधायक शंकर सिंह रावत, विधायक राधेश्याम बैरवा, पूर्व विधायक सतीश पूनिया व पूर्व विधायक शैतान सिंह ने शिष्टाचार भेंट की।
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।