मोदी राज में बदल रहा देश एवं प्रदेश : शेखावत

मोदी राज में बदल रहा देश एवं प्रदेश : शेखावत
WhatsApp Channel Join Now


मोदी राज में बदल रहा देश एवं प्रदेश : शेखावत


धौलपुर , 24 फ़रवरी (हि.स.)। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि राजस्थान में डबल इंजन सरकार बनने के बाद अब विकास एवं जनकल्याण की संकल्पना सरकार हो रही है। पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना का मूर्त रूप लेना इसका जीता जागता उदाहरण है। धौलपुर जिले के दौरे पर आए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत शनिवार रात धौलपुर के भार्गव वाटिका परिसर में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

शेखावत ने कहा कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना पूर्वी राजस्थान के 21 जिलों के लिए जीवन धारा का काम करेगी। इस परियोजना पर करीब 45 हजार करोड रुपये की राशि खर्च होगी तथा 2.80 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल की सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। शेखावत ने कहा कि आज से 10 साल पहले वर्ष 2014 में जब केंद्र में मोदी सरकार बनी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को बदलने का संकल्प लिया और केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं के चलते आज देश बदल रहा है। केंद्र सरकार का उद्देश्य अंतिम पात्र व्यक्ति तक कल्याणकारी योजना का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं की बदौलत गरीब को घर मिला, घर में बिजली और गैस का कनेक्शन मिला, शौचालय मिला और नल से जल मिल रहा है। जिसके चलते लोगों के जीवन में बदलाव आया है।

शेखावत ने कहा कि राजस्थान में डबल इंजन सरकार बनने के बाद अब मोदी की गारंटी सरकार हो रही है तथा पेयजल के साथ-साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवहन, समाज कल्याण, कृषि तथा अन्य क्षेत्रों में भी जन कल्याणकारी परियोजनाएं मूर्त रूप ले रही हैं। जन सभा में प्रदेश के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, प्रदेश भाजपा महासचिव मोतीलाल मीणा, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, करौली-धौलपुर सांसद डॉ मनोज राजोरिया, पूर्व सांसद एवं जिला प्रभारी रामस्वरूप कोली, भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र पाराशर एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ शिवचरण सिंह कुशवाहा,गिर्राज सिंह मलिंगा, सुखराम कोली एवं नीरजा शर्मा सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story