ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट एवं हॉस्पिटल केयर टेकर भर्ती 2021-22 का काउंसलिंग कार्यक्रम जारी
अजमेर, 27 अक्टूबर(हि.स)। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग के ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट एवं हॉस्पिटल केयर टेकर भर्ती वर्ष 2021-22 के पदों के लिए विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया है।
आयोग सचिव ने बताया कि ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट के पदों की विचारित सूची 20 सितंबर 2023 को तथा हॉस्पिटल केयर टेकर के पदों की विचारित सूची 11 अक्टूबर 2023 को जारी की गई थी। इन सूचियों में सम्मिलित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का आयोजन 3 नवंबर 2023 को आयोग कार्यालय में निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा। काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को पृथक से कोई बुलावा पत्र जारी नहीं किए जाएंगे।
ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट के टीएसपी क्षेत्र के पदों के लिए रोल नंबर 3000064 से 3000223 तथा नॉन टीएसपी क्षेत्र के पदों के लिए 3000001 से 3000258 तक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग प्रातः 9 बजे से एवं रोल नंबर 3000262 से 3000436 तक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग दोपहर 1 बजे से आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार हॉस्पिटल केयर टेकर के टीएसपी क्षेत्र के पदों के लिए रोल नंबर 3500091 से 3502122 तक तथा नॉन टीएसपी क्षेत्र के पदों के लिए रोल नंबर 3500061 से 3501240 तक के अभ्यर्थियों के लिए प्रातः 9 बजे से एवं 3501244 से 3502836 तक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का आयोजन दोपहर 1 बजे से किया जाएगा।
वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा-2022 उर्दू के 15 अभ्यर्थियों को अंतिम मौका
अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के उर्दू विषय की काउंसलिंग के लिए दिए गए अवसरों में अनुपस्थित रहे 15 अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। विस्तृत सूचना एवं अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग सचिव ने बताया कि उक्त विषय की विचारित सूची 18 सितंबर 2023 को जारी की गई थी। इसमें सम्मिलित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का आयोजन 6 अक्टूबर 2023 को किया गया था। इसमें अनुपस्थित रहे 22 अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा पुनः अवसर प्रदान कर 18 अक्टूबर 2023 को उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया था। इनमें से कुल 15 अभ्यर्थी निर्धारित दिनांक को भी अनुपस्थित रहे। इन अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा पात्रता जांच के लिए 31 अक्टूबर 2023 को प्रातः 9.30 बजे आयोग कार्यालय में उपस्थित होने का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। इसमें अनुपस्थित रहने पर आयोग द्वारा कोई अन्य अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा तथा न ही ऐसे अभ्यर्थियों को अंतिम परिणाम में सम्मिलित किया जाएगा।
आरएएस भर्ती 2023 की प्रारंभिक परीक्षा से जुड़ा मामला हाईकोर्ट में
आरएएस प्रारंभिक परीक्षा की उत्तर कुंजी और परिणाम को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। पुष्पेंद्र मीणा और अन्य ने दायर की है याचिका याचिका में 17 सवालों प्रश्न संख्या 2, 6, 18, 19, 22, 39, 44, 49, 50, 55, 61, 76, 82, 87, 115, 126 और 149 को चुनौती दी गई है । याचिका में अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने बताया कि मान्यता प्राप्त पुस्तकों के आधार पर याचिकाकर्ताओं के जवाब सही हैं, लेकिन आरपीएससी ने सवालों को गलत जांचा हैं। हाईकोर्ट की खंडपीठ आगामी दिनों में याचिका पर सुनवाई करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप
हिन्दुस्थान समाचार/
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।