जनता में जागरुकता से ही कम होगा भ्रष्टाचार: महानिदेशक एसीबी

जनता में जागरुकता से ही कम होगा भ्रष्टाचार: महानिदेशक एसीबी
WhatsApp Channel Join Now
जनता में जागरुकता से ही कम होगा भ्रष्टाचार: महानिदेशक एसीबी


जयपुर, 4 मार्च (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक राजीव शर्मा ने कहा है कि राज्य सरकार की भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो-टोलरेन्स की नीति को सुचारू रूप से लागू करने की मंशा के अनुरूप भ्रष्टाचार पर यदि अंकुश लगाना है तो आमजन को भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि आम जन की सजगता से भ्रष्टाचार में कमी आएगी और राजकीय कार्यों में पारदर्शिता और सुशासन स्थापित होगा।

एसीबी महानिदेशक ने बताया कि ब्यूरो द्वारा आमजन को भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को विशेष प्रचार-प्रसार अभियान आयोजित किया गया। जिसमें राज्य सरकार की भ्रष्टाचार के विरुद्ध शून्य सहनशीलता की नीति को सुचारू रूप से लागू करने के लिए सम्पूर्ण प्रदेश में 4 मार्च को आम जन को भ्रष्टाचार के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एसीबी की सभी यूनिट्स के माध्यम से विशेष जागरूकता अभियान आयोजित किये गए।

राजीव शर्मा ने बताया कि एक ही दिन में सभी यूनिट्स प्रभारी अपने क्षेत्र के सरकारी/अर्द्ध सरकारी एवं सार्वजनिक स्थानों पर (जैसे- कलेक्टर कार्यालय] स्थानीय निकाय] निगम कार्यालय] पुलिस कार्यालय] ई-मित्र केन्द्र एवं अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी उपक्रम) जहां आमजन का अधिक संख्या में आवागमन बना रहता हैं ऐसे स्थान चिन्हित कर] एसीबी के जागरुकता पोस्टर चस्पा किये गए। साथ ही एसीबी टीम द्वारा उक्त कार्यालय कर्मियों एवं आमजन से भ्रष्टाचार के विरूद्ध जागरूकता विषय पर संवाद भी किया गया।

महानिदेशक ने बताया की इस अभियान के तहत एसीबी के टोल फ्री नंबर एवं व्हाट्सएप नंबर को ज्यादा से ज्यादा आमजन में प्रचारित किया जा रहा है। जिससे आमजन निर्भय होकर एसीबी के पास भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। राजीव शर्मा ने बताया कि आज प्रदेश भर के उक्त चिन्हित कार्यालयों में लगाए गए पोस्टर्स पर एसीबी के हेल्पलाइन नंबर 1064 एवं व्हाट्सएप नम्बर 9413502834 प्रदर्शित किये गए हैं। ये आमजन को सुगमता एवं स्पष्ट रूप से दिखाई दे यह भी सुनिश्चित करने के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story