निगम की सतर्कता शाखा ने 70 स्थानों से हटाया अतिक्रमण

WhatsApp Channel Join Now
निगम की सतर्कता शाखा ने 70 स्थानों से हटाया अतिक्रमण


जयपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। नगर निगम द्वारा शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को 70 से ज्यादा विभिन्न प्रमुख क्षेत्रों में अतिक्रमण निरोधक कार्रवाई की गई।

अभियान के तहत बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, खेजड़ो का रास्ता, मानक चौक, बगरू वालों का रास्ता, खजानों वाला रास्ता, नींदड़ रावजी का रास्ता, ठिकाना मंदिर श्री राम चंद्र जी, चांदपोल बाजार, सांगानेरी गेट, झोटवाड़ा रोड, पीतल फैक्ट्री, दूध मंडी, पानीपेच, आर.पी.ए. रोड, सिविल लाइंस जोन कार्यालय के पास, किशनपोल बाजार सहित गोपाल पुरा बाइपास, ज्योति नगर सेंट्रल पार्क, नेहरू कॉम्प्लेक्स तक कुल 70 स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए। कार्रवाई के दौरान 25 ट्रक सामान जब्त किया गया। साथ ही नियमानुसार 83100 रुपये जुर्माना राशि वसूल कर परिवहन शुल्क की रसीदें जारी की गईं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

Share this story