द्वारकादास पार्क चौराहे पर सीवर लाइन टूटने से धंसी सड़क, बना बड़ा गड्ढा
जयपुर, 19 जुलाई (हि.स.)। बी टू बाइपास स्थित द्वारकादास चौराहे पर सीवर लाइन टूटने से शुक्रवार काे सुबह अचानक सड़क धंस गई। इससे सड़क पर एक बड़ा गड्ढा बना गया। सीवर लाइन टूटने से सड़क पर 15 फीट गहरा और 10 फीट चौड़ा गड्ढा बना गया। बताया जा रहा है कि पिछले पांच साल में यहां पर तीन बार सीवर लाइन टूट चुकी है। घटना की सूचना पर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बैरिकेट्स लगाकर सीवर लाइन को सुधारने का काम शुरू कर दिया है। इस लाइन को ठीक करने में दो से तीन दिन का समय लग सकता है।
इससे पहले साल 2022 में मानसून के दौरान इसी एरिया से 20 फीट आगे यह लाइन टूटी थी। तब इसे रिपेयर करने में नगर निगम को तीन दिन का समय लगा था। 900 एमएम की यह लाइन मानसरोवर के पूरे एरिया के सीवर के पानी को देहलवास स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक लेकर जाती है। नगर निगम के अधिशासी अभियंता महेश शर्मा ने बताया कि यह सीवर लाइन करीब 40 साल से भी ज्यादा पुरानी है। पुरानी लाइन होने और आबादी का दबाव बढ़ने से यह लाइन जर्जर हो गई और इससे आए दिन में इसमें टूटने की शिकायत आ रही है। विशेष बात यह है कि यह लाइन ज्यादातर बारिश के दिनों में ही डैमेज होती है। निगम अधिकारियों ने बताया कि इसका एक हिस्सा जहां पर यह लाइन पूरी तरह से टूट गई है उसे रिपेयर करने का काम शुरू कर दिया है। इसके साथ ही इस लाइन में और आगे कहां डैमेज हुआ है। उसे भी चेक करने का काम शुरू कर दिया है। करीब 10 दिन पहले विद्याधर नगर एरिया में भी इसी तरह एक में सिविल लाइन की डैमेज होने से बड़ा गड्ढा सड़क पर हो गया था। जिसे रिपेयर करने में निगम को 7 दिन से भी ज्यादा का समय लग गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश / संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।