निगम ने शुरू की बारिश से क्षतिग्रस्त सड़क-नालों की मरम्मत
जयपुर, 2 अगस्त (हि.स.)। तेज बारिश से शहर में क्षतिग्रस्त सड़क और नालों की नगर निगम ने मरम्मत शुरू कर दी है। सड़क बने गड्ढ़ों से हादसे हो रहे है इससे आमजन को काफी परेशानी हो रही थी। हेरिटेज निगम के इंजीनियर लगातार इस काम में जुटे हुए है। सिविल लाइन , हवा महल और आदर्श नगर जोन में टूटी सड़कों और क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत की जा रही है। जयंती बाजार में क्षतिग्रस्त नाले को भी ठीक किया जा रहा है। सोडाला, हसनपुरा, शास्त्री नगर इलाके में भी सड़क सुधार का कार्य किया जा रहा है। वहीं जामडोली में धंसी सड़क की मरम्मत का काम किया जा रहा है। हेरिटेज निगम ने शुक्रवार को 100 से ज्यादा गड्ढों की मरम्मत की है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।