अवैध निर्माण पर निगम का शिकंजा: किशनपोल जोन में दो भवन सीज

WhatsApp Channel Join Now
अवैध निर्माण पर निगम का शिकंजा: किशनपोल जोन में दो भवन सीज


जयपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। नगर निगम जयपुर ने अवैध निर्माण और बिना अनुमति संचालित व्यावसायिक गतिविधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए किशनपोल जोन में बड़ी कार्रवाई की है। जोन उपायुक्त विजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में निगम की टीम ने दो अवैध निर्माणों को सीज कर दिया।

निगम अधिकारियों के अनुसार, ठाकुर पचेवर का रास्ता, जौहरी बाजार स्थित मकान संख्या 1980 तथा रामगंज बाजार में दुकान संख्या 79-80 के ऊपर किए गए अवैध निर्माण को सीज किया गया। यह कार्रवाई राजस्व अधिकारी सुनील कुमार एवं अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में की गई।

नगर निगम आयुक्त डॉ. गौरव सैनी के निर्देश पर चल रहे इस विशेष अभियान के तहत शहरभर में अवैध निर्माणों पर निगरानी बढ़ाई गई है। जोन उपायुक्त विजेन्द्र कुमार ने बताया कि संबंधित भवन स्वामियों और दुकानदारों को नियमानुसार पहले ही नोटिस जारी किए जा चुके थे, लेकिन तय समय-सीमा में नियमों की पालना नहीं होने पर निगम को सीज की कार्रवाई करनी पड़ी।

निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बिना अनुमति निर्माण और अवैध व्यावसायिक गतिविधियों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। ताकि शहर में नियोजन और कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story