कुलदेवी के दर्शन करने चित्तौड़ पहुंचे आप नेता सिसोदिया, केंद्र सरकार की नीतियों पर बोला हमला
चित्तौड़गढ़, 9 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बुधवार को चित्तौड़गढ़ पहुंचे। उन्होंने चित्तौड़ दुर्ग स्थित बाणमाता मंदिर एवं कालिका माता मंदिर में दर्शन किए। चित्तौड़गढ़ पहुंचने पर शहर की होटल में उनका आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।
जानकारी में सामने आया कि आप नेता मनीष सिसोदिया की कुल देवी बाणमाता का मंदिर चित्तौड़ दुर्ग पर स्थित है। नवरात्रि महोत्सव में दर्शन के लिए आए थे। दर्शन से मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि अपनी कुलदेवी के दर्शन करने के लिए चित्तौड़गढ़ आए हैं। वे मूलतः उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं, लेकिन लंबे समय से दिल्ली के रह रह हैं। सिसोदिया वंश की कुल देवी चित्तौड़ दुर्ग पर है।
दोस्तों के लिए सत्ता का दुरुपयोग कर रहे पीएम मोदी
मीडिया से आप नेता सिसोदिया ने कहा है कि जो लोग देश भक्त होते है वो देश की उन्नति के लिए काम करते है और देश में शिक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को पुख्ता करते है। लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दोस्तों के लिए जान लड़ा रहे है। उन्हें ना तो देश से और ना ही देश के लोगों से मतलब है। देश के वे एक ऐसे प्रधानमंत्री है, जो अपनी सत्ता की पूरी ताकत अपने दोस्तों को फायदा पहुंचाने और सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग राजनीति बचाने में लगा रहे है। उन्होंने कहा कि कभी ऐसा दूरदर्शी राजा या नेता नहीं कहलाया जा सकता है, जो सिद्धांतों को दरकिनार कर सारी ताकत निजी स्वार्थ में लगा रहे है।
यहां का इतिहास देता है प्रेरणा
आप नेता सिसोदिया ने कुल देवी बाणमाता के दर्शन करने की बात कहते हुए कहा कि मेवाड़ हमेशा जीवन में प्रेरणा देता रहा है। उन्होंने कहा कि उनका जन्म उत्तरप्रदेश के एक गांव में हुआ लेकिन मेवाड़ के इतिहास को पढ़ कर ही बचपन बिताया है। यहां का इतिहास प्रेरणा देता है कि कैसे बिना डरे, बिना हारे काम किया जाए। उन्होंने कहा कि यहां का इतिहास उन्हें हमेशा समाज के परिवर्तन करने और गलत के खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरणा देता रहेगा।
दिल्ली पर बोले, हरियाणा पर टाल गए
दिल्ली में आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनावों के सवाल पर सिसोदिया ने कहा कि आप ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में अच्छा काम किया है। भाजपा ने तो झूठे केस लगा कर चोट पहुंचाने का काम किया। वहीं सिसोदिया हरियाणा चुनाव के सवाल को टालते नजर आए कि हो गया चुनाव। वहां बन गई भाजपा सरकार।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।