लोकसभा चुनाव के लिए पीसीसी मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित
जयपुर, 23 मार्च (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना की है। डोटासरा ने मुमताज मसीह को कन्ट्रोल रूम का प्रभारी तथा अय्यूब खान, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मीणा एवं पंकज दाधीच को सहप्रभारी बनाया है।
कन्ट्रोल रूम में राजेश अत्री, खांगाराम चौधरी, राजेश कटारा, इस्लाम खॉं, शकुन्तला शर्मा, सुनील आमेरिया, बी. एम. मिश्रा, सुनीता गुप्ता, अतुल सारस्वत, सुमन कंवर, वसीम खान, राजा मंसूरी, रंजना मंगनानी, रेणु सैनी, जयकिशन वर्मा, दीपक जेन पल्लीवाल, गीता बैरवा, मनु शर्मा, रवि प्रताप सिंह, के. एल. बैरवा, स्वाति शर्मा, तस्लीम बेगम, मंजू पारीक, वंदना बोहरा, आलोक गुप्ता,दीपक हर्ष, नितिन बघेरिया, नितेश पालीवाल, संतोष डूडी, एस. के. बांडा, सी. एल. यादव, राजेन्द्र चौधरी, कैलाश योगी, बाबूलाल बुनकर, योगेश खनगवाल, प्रियंका दाधीच, त्रिलोक चंद कड़ेल, बलजीत सिंह धीनवाल, मोहम्मद मनसूर आलम, लोकेश सैनी, जुगल बिहारी शर्मा, सागर मावर, ओमप्रकाश जैदिया, मीनाक्षी शर्मा, सरस्वती चौधरी, अशोक पारीक, रूकमा बाला, शबीना खान, कामिनी मित्तल, राकेश पिपाड़ा एवं रशीद खान को सदस्य बनाया गया है। कन्ट्रोल रूम में सम्पर्क करने के लिए 0141-2379164, 2361355 नंबर भी जारी किए गए है।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।