दिव्यंगों के लिये निशुल्क कृत्रिम अंग के लिए सौंपी सहयोग राशि

दिव्यंगों के लिये निशुल्क कृत्रिम अंग के लिए सौंपी सहयोग राशि
WhatsApp Channel Join Now
दिव्यंगों के लिये निशुल्क कृत्रिम अंग के लिए सौंपी सहयोग राशि


जयपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। सामाजिक सरोकारों व पारिवारिक संस्कारों में अग्रणी गोविंदी देवी इन्द्रा लाल मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विगत वर्षों में विभिन्न ज़रूरतमंद लोगों के मध्य विशिष्ट सेवा कार्यों से जयपुर में एक मिसाल पैदा की है। इसी श्रृंखला में स्व.सेठ इन्द्र लाल डेरेवाले की आगामी 19 दिसंबर को पुण्यतिथि पर सैंकड़ों दिव्यांगो की ख़ुशियों में सहभागी बनेंगे, इस निमित्त गोविंदी देवी इन्द्रा लाल मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के चैयरमेन जुगल डेरेवाला ने भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर फुट (बीएमवीएसएस) के संस्थापक डीआर मेहता को आर्थिक सहयोग रुपये पांच लाख अस्सी हज़ार मात्र का चेक सौंपा। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी राजू मंगोड़ीवाला, सुधीर जैन व जे.के.लाखोटिया भी उपस्थित रहे।

ट्रस्ट के संयोजक जुगल जी डेरेवाला ने बताया कि गोविंदी देवी इन्द्रा लाल मेमोरियल चैरिटेबल संस्था द्वारा विगत वर्षों में असहाय व्यक्तियों की सहायता एवं वस्त्र वितरण, परिवार के अभाव ग्रस्त वयोवृद्धों के लिए अपना घर आश्रम निर्माण कराया, जिसमें 70-80 सदस्य पारिवारिक वातावरण में जीवन यापन कर रहे है। इसी तरह दर्जनों शिविर लगा कर साठ हजार से ज्यादा की नेत्र जांच व हजारों व्यक्तियों को सफल लैंस प्रत्यारोपण करवाया गया। जयपुर में आयोजित सबसे विशाल निःशुल्क हार्ट चैकअप कैंप का आयोजन किया, जिसमें उपयुक्त मरीज़ों की एंजियोग्राफ़ी व एंजियोप्लास्टी करवाई गई।

हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story