वृक्ष लगाकर धरती मां के ऋण को चुकाने में दें योगदान, हर व्यक्ति का योगदान बहुमूल्य : शिक्षा मंत्री

WhatsApp Channel Join Now
वृक्ष लगाकर धरती मां के ऋण को चुकाने में दें योगदान, हर व्यक्ति का योगदान बहुमूल्य : शिक्षा मंत्री


काेटा, 27 जुलाई (हि.स.)। शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग मंत्री मदन दिलावर ने शनिवार को अमृत पर्यावरण महोत्सव के अन्तर्गत ‘‘एक पेड़ देश के नाम’’-एक पेड़ मां के नाम’’ एवं ‘‘हरियालो राजस्थान’’ को साकार करने के लिए जिले में सात अगस्त को विभिन्न स्तरों पर सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम की जिला कलक्ट्रेट सभागार में समीक्षा की एवं प्रत्येक विभाग को दिए गए लक्ष्य एवं किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी ली।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रत्येक पौधे की जिओ टेगिंग की जाएगी एवं उसकी देखरेख के लिए जिम्मेदारी भी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि पौधों की देखरेख के लिए प्रत्येक 200 पेड़ों पर एक मनरेगा श्रमिक को जिम्मेदारी भी दी जाएगी, जिससे न सिर्फ रोजगार का सृजन होगा बल्कि वृक्षों की सुरक्षा भी होगी। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में भी वृक्षों को क्लस्टर के रूप में लगाया जाएगा ताकि पौधों की सुरक्षा एवं देखभाल सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने स्कूल-आंगनबाड़ी, विद्यालयों में आ रहे छात्रों के अनुसार अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि वृक्ष सभी मानव जाति एवं धरती पर जीवन के अस्तित्व के लिए आवश्यक हैं इसलिए यह कोई मात्र सरकारी कार्यक्रम या अभियान नहीं है बल्कि एक जन आंदोलन है जिसमें प्रत्येक नागरिक की भागीदारी वांछनीय एवं आवश्यक है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि हर व्यक्ति को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह पर्यावरण संतुलन के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर धरती मां के ऋण को उतारने में अपना योगदान दे। उन्होंने कहा कि धरती पर बढ़ता तापमान एवं पर्यावरण असंतुलन एक गंभीर विषय है और वृक्षारोपण के माध्यम से इसमें सुधार किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि इस महाअभियान में गैर सरकारी संगठनों, व्यापार संघ, स्वयं सहायता समूह, निजी स्कूल, कॉलेज, रेज़िडेट वेलफेयर एसोसिएशन आदि को जोड़ा जाए। उन्होंने पुलिस विभाग को भी प्रत्येक थाने अनुसार लक्ष्य देते हुए कहा कि यह एक सामूहिक जिम्मेदारी और प्रयास है जिसमें हर व्यक्ति का योगदान बहुमूल्य है। बैठक में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री ने प्रत्येक विभाग को लक्ष्य से अधिक वृक्षारोपण करने को कहा ताकि अमृत पर्यावरण महोत्सव के तहत कोटा समस्त प्रदेश में एक मिसाल कायम करें। जिला कलक्टर डॉ रविन्द्र गोस्वामी ने कहा कि इस जन आंदोलन से समाज के हर वर्ग को जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि हरियाली तीज के दिन मातृशक्ति परिवार सहित राजस्थान के पारंपरिक परिधान को पहन पौधारोपण कर एक नया इतिहास रचने में अपनी प्रबल भागीदारी निभाए।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अशोक त्यागी ने बताया कि हरियाली तीज के अवसर पर ‘‘हरियालो-राजस्थान’’ के अन्तर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन वन विभाग तथा नगर निगम कोटा (दक्षिण) के संयुक्त तत्वाधान में जगपुरा में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि हरियालो-राजस्थान ऐप के माध्यम से वृक्षारोपण करने वाले वृक्ष प्रेमियों को प्रशस्ति पत्र भी दिये जायेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story