विधानसभा चुनावों के लिए उपभोक्ताओं का 13 सूत्री मांग पत्र जारी
जैसलमेर, 14 नवंबर (हि.स.)। प्रदेश के उपभोक्ता संगठनों ने आगामी विधानसभा चुनावों में उपभोक्ता हित से जुड़े 13 मुद्दों को चिह्नित करते हुए राजनीतिक दलों को इन्हें अपने चुनाव घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग की है। इन मुद्दों में बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति से जुड़े विषय, महंगाई व मिलावट जैसी चीजों पर नियंत्रण और उपभोक्ता कानूनों की प्रभावी क्रियान्विति संबंधी मुद्दे शामिल हैं।
जयपुर में हुए प्रदेश के 150 से अधिक उपभोक्ता संगठनों की शीर्ष संस्था अखिल राजस्थान उपभोक्ता संगठन महासंघ के 32वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर महासंघ के मुख्य संरक्षक डॉ. अनन्त शर्मा ने यह मांग पत्र जारी किया। इस अवसर पर उन्होंने नारा दिया कि 'जो उपभोक्ता हित की बात करेगा, वही प्रदेश पर राज करेगा'। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता मतदाता के रूप में जागरूक हो गए हैं और अपने भले-बुरे की पहचान करने में सक्षम हैं।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में उपभोक्ताओं का मांग पत्र तैयार करने के लिए उपभोक्ता संगठनों की ओर से पिछले चार महीने से प्रक्रिया चलाई जा रही थी और 16 सितंबर को जयपुर में उपभोक्ता संगठनों की राज्य स्तरीय बैठक में इसका प्रारंभिक ड्राफ्ट तैयार किया गया था। राज्य में विधानसभा चुनाव के मौके पर उपभोक्ताओं का मांग पत्र जारी करने की शुरुआत महासंघ ने 2008 में की थी और तब से हर विधानसभा चुनाव के मौके पर यह मांग पत्र जारी किया जाता है।
इस अवसर पर महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खण्डेलवाल ने बताया कि पूर्व में दोनों प्रमुख राजनीतिक दल महासंघ द्वारा जारी मांग पत्र को प्राथमिकता के साथ अपने चुनाव घोषणा पत्र में शामिल करते रहे हैं। आशा है कि इस बार भी वे उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देंगे क्योंकि उपभोक्ता कोई एक वर्ग नहीं है, बल्कि सभी उपभोक्ता मतदाता हैं। कार्यक्रम महासंघ के मुख्यालय में आयोजित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रशेखर भाटिया/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।