निर्माण कार्यों और योजनाओं के क्रियान्वयन की जानी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने प्रगति
बीकानेर, 11 जनवरी (हि.स.)। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में दो चरणों में बैठक लेते हुए सरकारी कार्यों और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा आगामी वित्तीय वर्ष के बजट के मद्देनजर विभिन्न वर्गों से प्रस्ताव प्राप्त किए।
जिला प्रभारी मंत्री ने जिले में पेयजल उपलब्धता तथा वितरण की स्थिति, जल जीवन मिशन के तहत घर-घर कनेक्शन, गत वर्ष ग्रीष्मकाल के दौरान जल परिवहन तथा इस वर्ष के संभावित कंटीन्जेंसी प्लान सहित पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ीकरण से जुड़े कार्यों की प्रगति जानी। प्रभारी मंत्री ने जिले में नए जीएसएस के निर्माण की प्रगति, घरेलू और कृषि उपभोक्ताओं को विद्युत सप्लाई, आरडीएसएस के तहत प्रगतिरत कार्यों तथा पीएम सूर्य घर एवं कुसुम योजना के तहत किए जा रहे कार्यों का फीडबैक लिया।
चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह ने बजट घोषणा के तहत सड़क निर्माण से जुड़े कार्यों की प्रगति जानी। प्रत्येक विधानसभा में 15 करोड़ रुपए की सड़कों के कार्यों को अविलंब पूर्ण करने के निर्देश दिए। पीएमजीएसवाई के तहत स्वीकृत 213 किलोमीटर लंबी 57 सड़कों एवं 10 अटल प्रगति पथ की प्रगति के बारे में जाना।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि पंच गौरव अभियान के तहत चयनित पर्यटन स्थल, खेल, उत्पाद और वनस्पति आदि को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार के निर्देशानुसार कार्य किया जाए। इससे जिलों को नई पहचान मिलेगी। उन्होंने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिला उत्थान योजना के तहत अब तक किए गए कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने विभागवार प्रगति के बारे में जाना।
बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक सिद्धि कुमारी ने शहर के मुख्य सड़कों पर केटआईज लगाने और रोड मार्किंग करने तथा वृद्धजन भ्रमण पथ को जयपुर के सेंट्रल पार्क की तर्ज पर विकसित किए जाने की बात कही।
बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने गेमनापीर रोड पर स्वीकृत जीएसएस शीघ्र शुरू करने तथा रीको की व्यवस्थाओं को उद्यमियों के लिए फ्रेंडली बनवाने के लिए कहा।
जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि विधानसभा क्षेत्रों में 15-15 करोड़ की बजट स्वीकृति के आधार पर 234 कार्य प्रगतिरत हैं। इनमें से कई कार्य पूर्ण भी हो गए हैं। पीएमजीएसवाई के तहत सड़कों के निर्माण के लिए 117.58 करोड रुपए स्वीकृत किए गए हैं। जिले में स्वीकृत 10 में से चार अटल प्रगति पथ के कार्य पूर्ण हो चुके हैं तथा शहर के सार्वजनिक उद्यानों में सुविधाओं का विकास करवाया जा रहा है।
बैठक में सुमन छाजेड़, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त अपर्णा गुप्ता सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।
दूसरे चरण में विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों ने दिए सुझाव
बैठक के दूसरे चरण में प्रभारी मंत्री ने आगामी बजट के मध्यनजर विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों से सुझाव प्राप्त किए।
इस दौरान बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने हवाई सेवा के विस्तार, ड्राईपोर्ट की घोषणा को क्रियान्वित करने, गैस पाइपलाइन तथा सिरेमिक उद्योग से जुड़े सुझाव रखे। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी ने जिले में स्किल डेवलपमेंट ऑफिस खुलवाने, रीको की ओर से उद्यमियों को सस्ती दर पर भूखंड उपलब्ध करवाने तथा अनार खजूर की अलग मंडी स्थापित करने का सुझाव दिया।
जिला उद्योग संघ के सचिव वीरेंद्र किराडू ने पुलिस आयुक्तालय की स्थापना, दाल मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष जय किसन अग्रवाल ने एग्रो इंडस्ट्री से संबंधित विभिन्न समस्याएं रखते हुए उनके समाधान के सुझाव दिए।
बैठक में जय भीम संस्थान के कैलाश चांवरिया, किसान नारायण पारीक, स्वयंसेवी संगठन से जुड़े रामेश्वर बिश्नोई, अनुराधा पारीक, सरिता गोदारा, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी देवेंद्र गहलोत और शिव शंकर मेघवाल सहित अनेक लोगों ने विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े सुझाव दिए।
प्रभारी मंत्री ने बताया कि सभी सुझावों को संकलित करते हुए राज्य सरकार को उपलब्ध करवाए जाएंगे, जिससे बजट से जुड़ी प्रक्रिया में सम्मिलित किया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

