जर्जर और भवन रहित प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों के भवन निर्माण का कार्य पूरा कराने का आश्वासन
जयपुर, 4 जुलाई (हि.स.)। चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह ने गुरुवार को विधानसभा में आश्वासन दिया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के जर्जर और भवन रहित प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों के भवन निर्माण का कार्य पूरा करवाया जाएगा।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र भादरा में भवन रहित पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में से चार के भवन निर्माणाधीन हैं तथा एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए भूमि उपलब्ध है। इसी प्रकार भवन रहित 23 उप स्वास्थ्य केन्द्रों में से 12 केन्द्रों के भवन निमार्णाधीन है तथा छह उप स्वास्थ्य केन्द्रों के भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध हैं। एक उप स्वास्थ्य केन्द्र के लिए निविदा जारी कर भवन निर्माण करवाया जाएगा। इससे पहले विधायक संजीव कुमार के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में खींवसर ने बताया कि भूमि उपलब्ध होने पर एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, छह उप स्वास्थ्य केन्द्रों तथा अन्य चार उप स्वास्थ्य केन्द्रों का चालू या आगामी वित्तीय वर्षो में वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता एवं गुणावगुण के आधार पर भूमि-भवन निर्माण करवाने पर विचार किया जा सकेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।