संविधान हमारे देश का आधार- डाॅ मुकेश कुमार
अलवर , 27 नवंबर (हि.स.)। अलवर के स्केल लॉ कॉलेज में संविधान दिवस के अवसर पर समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्रों और शिक्षकों ने भारतीय संविधान की महत्ता पर चर्चा की और संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया।
समारोह में मुख्य अतिथि सह आचार्य, राजकीय विधि महाविद्यालय अलवर डॉ मुकेश कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान हमारे देश का आधार है और हमें इसकी रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे संविधान के तहत दिए गए कर्तव्यों का भी पालन करे।
इसके बाद, कॉलेज के चेयरमैन डॉ सुरेन्द्र यादव ने आम नागरिकों को प्रदत्त संवैधानिक अधिकारों से सभी को अवगत कराया,। समारोह के अंत में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ विनोद कुमार शर्मा ने सभी को संविधान दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि हमें संविधान के मूल्यों को अपने जीवन में उतारना चाहिए।
डॉ. वन्दना सैनी ने संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई एवं मंच संचालन किया। संविधान से संबंधित जानकारी डॉ. लक्ष्मी सोनी, डॉ सुरेश चन्द मीणा और डॉ प्रदीप यादव के द्वारा दी गई। कॉलेज के डायरेक्टर डॉ संकेत यादव द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।