खाकी का मानवीय चेहरा; माही नहर के तेज बहाव में कूदी महिला कांस्टेबल, आत्महत्या कर रही महिला की बचाई जान

WhatsApp Channel Join Now
खाकी का मानवीय चेहरा; माही नहर के तेज बहाव में कूदी महिला कांस्टेबल, आत्महत्या कर रही महिला की बचाई जान


खाकी का मानवीय चेहरा; माही नहर के तेज बहाव में कूदी महिला कांस्टेबल, आत्महत्या कर रही महिला की बचाई जान


बांसवाड़ा, 31 दिसंबर (हि.स.)। बांसवाड़ा जिले की कोतवाली थाना पुलिस की एक महिला हेड कांस्टेबल ने तत्परता और साहस का परिचय देते हुए एक मंदबुद्धि महिला को आत्महत्या करने से रोककर उसकी जान बचा ली। पुलिस की इस कार्रवाई में महिला हेड कांस्टेबल ने अपनी जान की परवाह किए बिना नहर के तेज बहाव में छलांग लगा दी और कड़ी मशक्कत के बाद महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। यह घटना शहर के पास स्थित बारी सियातलाई गांव की है।

कोतवाली थाना प्रभारी बुधाराम बिश्नोई ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि बारी सियातलाई गांव से गुजर रही माही नहर में एक महिला उतर गई है। वह गहरे पानी और तेज बहाव की तरफ बढ़ रही है और आत्महत्या की कोशिश कर रही है।

सूचना मिलते ही कोतवाली थाने से महिला कांस्टेबल गंगा और कांस्टेबल दीपक को तुरंत मौके पर भेजा गया।

मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने देखा कि महिला पानी के बीच में थी। पहले कांस्टेबल गंगा और दीपक ने उसे किनारे से ही काफी समझाने का प्रयास किया और बाहर आने को कहा, लेकिन महिला ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया और गहरे पानी में जाने लगी। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए महिला कांस्टेबल गंगा ने एक पल की भी देरी नहीं की और अपनी जान की परवाह किए बिना वर्दी समेत नहर में छलांग लगा दी।

पानी का बहाव तेज होने के कारण रेस्क्यू में काफी परेशानी आई, लेकिन कांस्टेबल गंगा और साथी कांस्टेबल ने कड़ी मशक्कत के बाद महिला को काबू में किया और उसे खींचकर सुरक्षित किनारे पर ले आए। नहर से निकालने के बाद पुलिस ने उसे तुरंत महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया, जहां उसका उपचार शुरू कर दिया गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि बचाई गई महिला मानसिक रूप से कमजोर प्रतीत हो रही है। वह अपना नाम और पता बताने की स्थिति में नहीं है। पुलिस ने उसकी पहचान के लिए आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ शुरू कर दी है और सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से भी उसके परिजनों को तलाशने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस के इस साहसिक कदम की क्षेत्र में काफी सराहना हो रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुभाष

Share this story